रूस ने शनिवार को कहा कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्व में लाइमन के अपने गढ़ को घेरने से पहले ही छोड़ दिया था। जबकि यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने लाइमन में रूस की एक टुकड़ी को घेर लिया और उन्हें भागने पर मजबूर किया। कुल मिलाकर खबरें बता रही हैं कि लाइमन से रूस का कब्जा हट चुका है। लाइमन को लेकर एक दिन पहले ही रूस ने दावा किया था कि वो शहर अब उसके नियंत्रण में है। लेकिन अब वहां से विरोधाभासी खबरें आ रही हैं।