दक्षिण अफ़्रीका में 'ख़तरनाक' नये वैरिएंट के मामले सामने आने पर ब्रिटेन के बाद अब जर्मनी और इटली ने भी वहाँ की अपनी उड़ानें शुक्रवार रात से रद्द करने की घोषणा की है। अब यूरोपीय यूनियन दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। ब्रिटेन ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में आया नया वैरिएंट मूल कोरोना वायरस से बेहद अलग है और कोरोना के टीके मूल कोरोना वायरस पर ही आधारित हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि इस नये वैरिएंट पर वैक्सीन शायद उतनी प्रभावी नहीं हों। इधर नए वैरिएंट के हालात का आकलन करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की बैठक होने की उम्मीद है।