अमेरिका में लोग शादी करने से क्यों कतरा रहे हैं? यह सवाल इसलिए कि वहाँ शादी करने वालों की दर अब तक के रिकॉर्ड किए गए इतिहास में सबसे कम है। शादी करने वालों की दर से मतलब है कि प्रति हज़ार जनसंख्या में हर साल कितनी शादियाँ होती हैं। आसान तरीक़े से कहें तो इस एक हज़ार जनसंख्या में वे लोग भी शामिल होते हैं जो शादीशुदा होते हैं और किशोर व बच्चे भी। इसलिए हर हज़ार लोगों में से शादी करने की उम्र वाले लोगों की संख्या बहुत कम ही होती है। अभी जो ताज़ा आँकड़ा आया है वह 2018 का है। प्रति एक हज़ार जनसंख्या में सिर्फ़ 6.5 जोड़े ने शादियाँ कीं। 1867 में रिकॉर्ड किए जाने के बाद से यह सबसे कम है। एक समय था जब 1946 में हर एक हज़ार जनसंख्या पर 16.4 जोड़े ने शादी की थी। फिर अब 2018 में ऐसा क्या हो गया?