अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद विचलित करने वाली तसवीरें आ रही हैं। चारों तरफ़ अफरा तफरी है। हत्या की ख़बरें हैं। लोगों के पलायन की रिपोर्ट है। हवाई जहाज के ऊपर, चक्के पर चढ़ बच निकलने की तसवीरें हैं। तालिबान के डर से महिलाओं व पुरुषों द्वारा अपने बच्चों को कंटीले तारों के ऊपर से अमेरिका और यूके के सैनिकों के सामने फेंकने की तसवीरें हैं।