श्रीलंका के फरार राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अब सिंगापुर जा रहे हैं। वो सुबह मालदीव पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें शरण नहीं मिली तो उन्होंने सिंगापुर जाने का फैसला किया है। श्रीलंका के प्रमुख अखबार डेली मिरर ने अभी ये खबर दी है। गोटाबाया अभी भी मालदीव के एक फाइव स्टार रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वो शाम को सिंगापुर रवाना होंगे।