नए साल पर बुरी ख़बर! श्रीलंका के लोग बुधवार और गुरुवार को नया साल मना रहे हैं। बुधवार को सिंहली और गुरुवार को तमिल नववर्ष मनाया जाना है। लेकिन इससे एक दिन पहले यह बुरी ख़बर आई है कि देश की आर्थिक स्थित कंगाली की कगार पर पहुंच चुकी है। बाकायदा सरकारी एलान हुआ है।

श्रीलंका का आर्थिक संकट कितना गहरा है? इसने खुद को डिफॉल्टर क्यों घोषित किया और अब ऐसा करने से वहाँ क्या बदलेगा?
कई हफ्ते से चल रही कश्मकश के बाद आख़िरकार श्रीलंका सरकार ने एलान कर दिया है कि वो लगभग इक्यावन अरब डॉलर के अपने सारे विदेशी कर्ज का भुगतान करने या उसका ब्याज चुकाने की स्थिति में नहीं है। मतलब उसने लेनदारों को बता दिया है कि फ़िलहाल वो ब्याज की किस्तों का भुगतान नहीं करेगा। श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उनके पास आयात के लिए विदेशी मुद्रा नहीं बची है इसलिए यह आख़िरी क़दम उठाना पड़ा है।