पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला और नारेबाज़ी करने के बाद वहां रहने वालों अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इस घटना के तुरंत बाद रविवार को ऐसी ही एक और घटना हुई जिससे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करने वाले पाकिस्तान का चेहरा बेनक़ाब हो गया है। पेशावर के रहने वाले 25 साल के सिख युवक रविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविंदर सिंह पाकिस्तान के न्यूज़ एंकर हरमीत सिंह के भाई हैं।
#BREAKING: Brother of murdered Sikh man Ravinder Singh, journalist Harmeet Singh says minorities continue to be attacked and killed in Pakistan. Be it Sikhs, Hindus or Christians. He says, they say minorities are safe in Pakistan. But we have to pick up dead bodies almost daily. https://t.co/ctsztU1c4w pic.twitter.com/BdknhmGWc3
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 5, 2020
ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा हमला करने और नारेबाज़ी की ख़बरों के बाद से ही दुनिया भर के सिख समुदाय में आक्रोश है। गुरुद्वारे पर हमले की घटना में स्थानीय लोगों की भीड़ गुरुद्वारे के बाहर इकट्ठा हो गयी थी। लोगों ने गुरुद्वारे पर पत्थर फेंके थे और भीड़ का नेतृत्व कर रहे युवक ने इस स्थान पर मसजिद बनाने की बात कही थी। युवक ने कहा था कि ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफ़ा रखा जाए। इस युवक के साथ बड़ी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी और वह नारेबाज़ी कर रही थी।
अपनी राय बतायें