पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला और नारेबाज़ी करने के बाद वहां रहने वालों अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इस घटना के तुरंत बाद रविवार को ऐसी ही एक और घटना हुई जिससे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करने वाले पाकिस्तान का चेहरा बेनक़ाब हो गया है। पेशावर के रहने वाले 25 साल के सिख युवक रविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविंदर सिंह पाकिस्तान के न्यूज़ एंकर हरमीत सिंह के भाई हैं।
पाकिस्तान: सिख युवक की गोली मारकर हत्या, भारत ने जताई कड़ी नाराज़गी
- दुनिया
- |
- 5 Jan, 2020
पेशावर के रहने वाले 25 साल के सिख युवक रविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविंदर सिंह पाकिस्तान के न्यूज़ एंकर हरमीत सिंह के भाई हैं।

रविंदर सिंह ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के शांगला जिले के रहने वाले थे। रविंदर की दोस्त मनमीत कौर ने एनडीटीवी को बताया कि वह फिलहाल मलेशिया में थे और अपनी शादी के लिये घर आये थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, रविंदर की हत्या करने वाले शख़्स ने हत्या के बाद उसके परिवार को फ़ोन भी किया। भारत ने कहा है कि हाल ही में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का मामला, सिख लड़की जगजीत कौर के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और शादी के मामले की भी घटना हुई है।