डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात के दौरान विजयी मुद्रा में प्रवेश किया। उन पर जानलेवा हमले के दो दिन बाद पार्टी के समर्थकों ने ट्रम्प का जोरदार स्वागत किया। ट्रंप मिल्वौकी शहर के फिसर्व फोरम में कान पर मोटी पट्टी बांधकर सामने आए। भीड़ ने "लड़ो! लड़ो" के नारे लगाए और अपनी मुट्ठियां लहराईं। यह वो अंदाज था, जो ट्रम्प ने कान में गोली लगने के लोगों के सामने दिखाया था।  उनकी यह फोटो पूरी दुनिया में वायरल हो गई थी।