डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात के दौरान विजयी मुद्रा में प्रवेश किया। उन पर जानलेवा हमले के दो दिन बाद पार्टी के समर्थकों ने ट्रम्प का जोरदार स्वागत किया।
ट्रंप मिल्वौकी शहर के फिसर्व फोरम में कान पर मोटी पट्टी बांधकर सामने आए। भीड़ ने "लड़ो! लड़ो" के नारे लगाए और अपनी मुट्ठियां लहराईं। यह वो अंदाज था, जो ट्रम्प ने कान में गोली लगने के लोगों के सामने दिखाया था। उनकी यह फोटो पूरी दुनिया में वायरल हो गई थी।
ट्रम्प को जिस सीनेटर ने 'हिटलर/ कहा था, उसी को बनाया अपना रनिंग मेट
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2025
डोनॉल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित किया है। यानी अगर ट्रम्प को रिपब्लिकन अपना प्रत्याशी घोषित करते हैं तो वेंस उनके साथ उपराष्ट्रपति बनेंगे। यह दिलचस्प है कि कभी ट्रम्प के घोर विरोधी जेडी वेंस अब उनके सबसे प्रबल समर्थक हैं।
