इस साल चौबीस फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया। तब सभी को यूं लगा कि दो चार दिन में मामला खत्म हो जाएगा, रूस यूक्रेन की सरकार गिरा देगा और वहां कोई नई कठपुतली सरकार बन जाएगी। इसके बाद रूस की सेना वापस आए या वहीं बनी रहे यह दोनों मिलकर तय कर लेंगे लेकिन शांति बहाल हो जाएगी।