रूस के द्वारा सैन्य कार्रवाई के एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। कीव में मौजूद अल जजीरा के संवाददाता ने कहा है कि कम से कम 7 बम धमाके राजधानी में हुए हैं। उन्होंने कहा है कि यह हवाई हमले भी हो सकते हैं।
कीव में स्थित बोरीस्पील अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ है। अल जजीरा ने कहा है कि कीव पर जोरदार हमला किया जा चुका है। उधर, नेटौ के महासचिव ने रूस के द्वारा उठाए गए इस कदम को बेहद लापरवाही भरा बताया है।
उन्होंने कहा है कि नैटो में शामिल देश रूस के इस कदम को लेकर बात करेंगे और संकट के वक्त में नैटो यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि नैटो के देश अपने सहयोगियों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा है कि उसकी यह सैन्य कार्रवाई यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए है क्योंकि वे बीते कई सालों से मुश्किलें झेल रहे हैं। जबकि यूक्रेन ने इस बैठक में कहा है कि रूस को हमला करने से रोका जाए।
पुतिन ने चेताया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के बाकी देशों को चेताया है कि रूस की सैन्य कार्रवाई में दख़ल देने की किसी भी कोशिश के गंभीर नतीजे होंगे। पुतिन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध को टाला नहीं जा सकता। उन्होंने यूक्रेन के सैन्य बलों से कहा है कि वह अपने हथियार छोड़ दें और घर चले जाएं।
बाइडेन ने कहा- जवाब देंगे
रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के एलान की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है। बाइडेन ने कहा है कि रूस ने यह क़दम बिना वजह उठाया है और पूरी तरह गलत भी है।
बाइडेन ने कहा है कि रूस इस युद्ध के कारण होने वाली मौतों और तबाही के लिए अकेले जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश इसका एकजुट होकर जवाब देंगे। बाइडेन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध का रास्ता चुना है और इससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा।
रूस की ओर से पूर्वी यूक्रेन के लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने के बाद से ही उस पर दुनिया के तमाम देशों ने प्रतिबंध लगा दिए हैं लेकिन बावजूद इसके रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच, रूस ने यह भी कहा है कि उसकी यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है।
अपनी राय बतायें