रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन हफ्ते से ज़्यादा का वक़्त पूरा हो चुका है और ऐसा नहीं लगता कि यह युद्ध जल्दी थमने वाला है। रूस के लगातार हमलों के कारण यूक्रेन में तबाही का मंजर है और उसके कई शहर खाक होते जा रहे हैं। अब तक इस युद्ध में 112 बच्चों की मौत हो चुकी है।