जिस चीन में कोरोना से तबाही मची है उसको लेकर एक रिपोर्ट भयावह तसवीर पेश करती है। एक नए विश्लेषण के अनुसार, चीन में हर दिन क़रीब 10 लाख कोविड संक्रमण के मामले आ रहे हैं और 5,000 लोगों की मौतें हो रही हैं।
हालाँकि, आधिकारिक तौर पर चीन ने बुधवार को 2,966 नए मामले दर्ज किए और दिसंबर की शुरुआत से अब तक 10 से भी कम कोविड मौतें हुई हैं। लेकिन इस रिपोर्ट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि जो तसवीरें चीन से सामने आ रही हैं उसमें दिख रहा है कि अस्पताल रोगियों से अटे पड़े हैं, मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं, श्मशान घाटों में शव उनकी क्षमता से कहीं अधिक हैं और मुर्दाघर में शवों के लिए जगह कम पड़ने लगी है।
बहरहाल, ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन दुनिया के अब तक के सबसे बड़े प्रकोप से जूझ रहा है। ब्लूमबर्ग ने लंदन स्थित एक शोध फर्म के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इसने शोध में यह भी कहा है कि वर्तमान लहर जनवरी में और भयावह हो सकती है और हर रोज़ संक्रमण की संख्या बढ़कर 37 लाख तक हो सकती है। एयरफिनिटी लिमिटेड के अनुसार, लंदन स्थित शोध फर्म कोरोना के पहली बार उभरने के बाद से महामारी पर नज़र रख रही है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि संक्रमण का एक और उछाल होगा जो मार्च में आएगा और तब हर रोज़ 42 लाख संक्रमण के मामले आ सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल-डिंग ने कहा था कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं और अगले 90 दिनों में चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी के संक्रमित होने और लाखों लोगों की मौत होने की आशंका है। इसके अलावा, लंदन स्थित ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स फर्म ने कहा है कि अगर चीन अपनी ज़ीरो कोविड नीति को हटाता है तो 13 लाख से 21 लाख लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
तो सवाल है कि चीन में संक्रमण की संख्या कम कैसे आ रही है? दरअसल, रिपोर्ट है कि चीन ने बड़े पैमाने पर परीक्षण बूथों के अपने विशाल नेटवर्क को बंद कर दिया है और हर रोज़ के संक्रमण को शामिल करने के प्रयासों को ख़त्म कर दिया है।
चीन के स्वास्थ्य नियामक ने भी कोविड से मृत्यु के अपने पैमाने में बदलाव किया है। इसी वजह से संक्रमणों की वर्तमान स्थिति और वास्तविक मौतों का अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है।
एयरफिनिटी के टीके और महामारी विज्ञान के प्रमुख लुईस ब्लेयर ने एक बयान में कहा, 'यह बदलाव चीन में आ रही मौतों को कम बता सकता है।'
अपनी राय बतायें