जिस चीन में कोरोना से तबाही मची है उसको लेकर एक रिपोर्ट भयावह तसवीर पेश करती है। एक नए विश्लेषण के अनुसार, चीन में हर दिन क़रीब 10 लाख कोविड संक्रमण के मामले आ रहे हैं और 5,000 लोगों की मौतें हो रही हैं।
कोविड- चीन में रोज़ संभवत: 10 लाख केस, 5000 मौतें हो रहीं: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 22 Dec, 2022
चीन में कोरोना की जो मौजूदा लहर है, वह क्या अब तक का सबसे ख़तरनाक है? जानिए, कोरोना संक्रमण और इसके आँकड़ों के विश्लेषण करने वाली संस्था ने क्या कहा है।

हालाँकि, आधिकारिक तौर पर चीन ने बुधवार को 2,966 नए मामले दर्ज किए और दिसंबर की शुरुआत से अब तक 10 से भी कम कोविड मौतें हुई हैं। लेकिन इस रिपोर्ट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि जो तसवीरें चीन से सामने आ रही हैं उसमें दिख रहा है कि अस्पताल रोगियों से अटे पड़े हैं, मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं, श्मशान घाटों में शव उनकी क्षमता से कहीं अधिक हैं और मुर्दाघर में शवों के लिए जगह कम पड़ने लगी है।