काँटे की टक्कर में अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि वह सबको एक साथ लेकर चलेंगे। भावी राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित अपने पहले भाषण में उन्होंने अमेरिकियों को एकजुट करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने देश को बढ़ती महामारी, लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और गहरे राजनीतिक विभाजन से बचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बाँटने वाला नहीं, एकजुट करने वाला राष्ट्रपति बनूँगा: बाइडन
- दुनिया
- |
- |
- 8 Nov, 2020
काँटे की टक्कर में अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि वह सबको एक साथ लेकर चलेंगे। भावी राष्ट्रपति ने अमेरिकियों को एकजुट करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई।

अपने भाषण के बीच ही जो बाइडन ने चुनावी जीत के बाद विपक्षी दल और नेता के प्रति नरमी के प्रति इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'यह कठोर बयानबाज़ी दूर करने का समय है।
समय है गर्मागर्मी कम करने का।
एक-दूसरे को फिर से देखने का।
एक-दूसरे को फिर से सुनने का।'