मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले अल-सिसी ने मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए मोदी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। मोदी ने रविवार को काहिरा में 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया, जिसे भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल किया गया था।