प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करेंगे। इसमें पीएम मोदी दो सवालों के जवाब भी देंगे। इसमें एक सवाल भारतीय पत्रकार और एक सवाल अमेरिकी पत्रकार करेंगे।  उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर देश और दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। 


दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने इस प्रेस कान्फ्रेंस की पुष्टि कर दी है और इसे 'बड़ी बात' बताया है। वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा कि हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के अंत में एक प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे।