इटली पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ-साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करता रहेगा। उन्होंने कहा है कि शांति का रास्ता 'बातचीत और कूटनीति' से होकर जाता है।
G7: यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करेगा भारत- मोदी
- दुनिया
- |
- 14 Jun, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे। जी7 के नेताओं के 50वें शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। जानिए, क्या बातचीत हुई।

इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी-ज़ेलेंस्की की वार्ता में यूक्रेन के लिए आगामी स्विस शांति सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड में होने वाले सम्मेलन में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।