133 यात्रियों को ले जा रहा चीन का एक विमान सोमवार को क्रैश हो गया है। यह विमान दक्षिण-पश्चिम चीन में क्रैश हुआ है। इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, उसका सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है। चीन की स्थानीय खबरों में कहा गया है कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वुज़ोऊ शहर के पास क्रैश हुआ और इस वजह से नजदीक के पहाड़ में आग लग गई।
चीन: 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश
- दुनिया
- |
- 22 Mar, 2022
बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वुज़ोऊ शहर के पास क्रैश हुआ और इस वजह से नजदीक के पहाड़ में आग लग गई।

हादसे का पता चलने पर राहत व बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं।