अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक वॉलमार्ट स्टोर में एक कथित तौर पर 'चोरी' के विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने वाले को गिरफ़्तार कर लिया गया है। विमान का ईंधन ख़त्म होने पर एक खेत में उतरने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। इससे पहले अमेरिका में आज तब सनसनी फैल गई थी जब विमान को उड़ा रहे पायलट ने सुपरमार्केट में टकराने की धमकी दे दी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने सुपरमार्केट को खाली करा लिया। इंडिया टुडे ने डेली मेल के हवाले से ख़बर दी कि एक 'चोरी' के विमान के पायलट ने वॉलमार्ट स्टोर में विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी थी।