भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक शाहिद लतीफ़ की बुधवार को पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने लतीफ़ को गोली मारी। लतीफ भारत में 2016 के पठानकोट आतंकी हमले में एक प्रमुख साजिशकर्ता था। उस हमले में 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। उसके ख़िलाफ़ एनआईए ने केस दर्ज किया था।
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या
- दुनिया
- |
- 11 Oct, 2023
भारत के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी को आख़िर पाकिस्तान में किसने घात लागकर गोली मारी? जानिए, वह भारत में किन आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था।

लतीफ़ पाकिस्तान का ही नागरिक था। एक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस ने कहा है कि लतीफ़ की हत्या एक मस्जिद के अंदर की गई और वे अभी भी हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से भाग गए। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। वह सियालकोट की नूत मस्जिद में मौलवी के रूप में काम कर रहा था।