पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ़ के दो सदस्यों के ग़ायब होने की ख़बरों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि इन दोनों को हिट एंड रन मामले में इसलामाबाद में पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, इन दोनों ने एक राहगीर को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।
भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ़ के सदस्य हिट एंड रन में गिरफ़्तार, रिहा
- दुनिया
- |
- |
- 15 Jun, 2020
भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ़ के दो सदस्यों के ग़ायब होने की ख़बरों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि इन दोनों को हिट एंड रन मामले में इसलामाबाद में पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, भारत की ओर से इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है। भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि स्टाफ़ के दोनों सदस्यों का किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और उनसे कोई पूछताछ भी नहीं की जानी चाहिए।
सोमवार सुबह भारतीय स्टाफ़ के इन दो सदस्यों के ग़ायब होने की ख़बर सामने आई थी। ये दोनों लोग सीआईएसएफ़ के ड्राइवर्स हैं और इसलामाबाद में ड्यूटी पर तैनात थे। लेकिन जहां उन्हें पहुंचना था, वे वहां नहीं पहुंचे थे।