संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने बुधवार को जापान की जगह ले ली। अब वो दो वर्षों के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र के हिस्से में आने वाली दो सीटों में से एक पर काबिज रहेगा। दूसरी सीट दक्षिण कोरिया की है। जुलाई में पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करने वाला है। इससे उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपना एजेंडा तय करने में मदद मिलेगी।