पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट पर अपना दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया है। क्या पाकिस्तान यह मौका भारत विरोध में गुजारेगा। जुलाई में होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता भी उसे मिली है। ऐसे में वो अपने तमाम एजेंडे को रखने में पीछे नहीं रहेगा। उसे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) और अल कायदा पर प्रतिबंध लगाने वाली कमेटी में भी सीट मिली है, जहां आतंकवादी घोषित करने और उनके संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।