“
तीसरी घटनाः बुधवार की देर रात को न्यू यॉर्क में क्वींस में एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह घटना न्यू यॉर्क शहर के पड़ोस में स्थित जमैका के अमाजुरा नाइट क्लब के पास हुई। इसमें घायल किसी भी शख्स की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी इसकी जांच की जा रही है और कुछ भी कहना मुश्किल है।
न्यू ऑरलियन्स का हमलावर यूएस आर्मी में था
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि एफबीआई को ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें आरोपी शमसूद-दीन जब्बार ने नए साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ में पिकअप ट्रक घुसा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। बाइडेन के मुताबिक आरोपी जब्बार यूएस आर्मी में रह चुका है। इस घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर उसने पोस्ट किया था कि वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) समूह से प्रेरित हैं और उसने मारने की इच्छा जताई थी। यानी वो आतंकी घटना को अंजाम देना चाहता था।New horrific video of the terrorist attack in New Orleans, look at how fast that SOB was going when he targeted people on the street pic.twitter.com/bYbGGSrxyr
— Vince Langman (@LangmanVince) January 1, 2025
न्यू ऑरलियन्स घटना की वजहः हालांकि एफबीआई इस घटना को आतंकवादी मान रही है, लेकिन ब्यूरो ने अभी तक अपने सबूतों की पूरी सीमा का खुलासा नहीं किया है। एक जांच अधिकारी ने कहा- "इस घटना का मकसद एक बड़ा सवाल है।" उसने कहा- “हम नहीं जानते कि इस व्यक्ति का कोई गुप्त उद्देश्य था या नहीं। हम नहीं जानते हैं कि इस व्यक्ति को कोई सहायता मिली थी या नहीं। हम अभी यह नहीं जानते, अगर वास्तव में इसकी योजना बनाई गई थी, तो इस घटना की योजना कितने समय से थी। जांच में लंबा वक्त लगेगा।"
लास वेगास का विस्फोट
लास वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट भी अब संभावित आतंकवादी घटना के रूप में जांच की जा रही है। यह जानकारी एबीसी न्यूज ने दी है। इस घटना में विस्फोट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जो व्यक्ति मारा गया वह ड्राइवर था जिसने कथित तौर पर विस्फोट होने से पहले कार को वैलेट क्षेत्र तक रोक दिया था। एबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया, "जब तक मकसद का पता नहीं चल जाता और अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं किया जाता, पुलिस विस्फोट को एक संभावित आतंकी कृत्य की तरह मान रही है।" जांच अधिकारी इस सिलसिले में कोलोराडो में तलाशी अभियान चला रहे हैं।Footage of Telsa Cybertruck blast.
— M@dm@n 💎 🛜 (@deadripper07) January 1, 2025
Even you can't rely on these electric cars.
What's the cause of this incident is not known yet. pic.twitter.com/RClI6KPXoA
“
न्यू ऑरलियन्स की घटना में आरोपी का नाम सामने आ चुका है। लेकिन लास वेगास में टेस्ला साइबर ट्रक विस्फोट में आरोपी का नाम जांच एजेंसियों ने अभी तक नहीं बताया है।
अपनी राय बतायें