loader
न्यू ऑरलियन्स घटना का आरोपी जब्बार, लेकिन लास वेगास घटना के आरोपी का नाम नहीं मालूम

यूएस: लास वेगास साइबरट्रक ब्लास्ट और न्यू ऑरलियन्स हमले के बीच संबंध है?

अमेरिकी जांच अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को नेवादा में ट्रम्प लास वेगास होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक विस्फोट की संभावित आतंकवादी कार्रवाई के रूप में जांच की जा रही है। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने कहा कि जांच एजेंसियां शुरुआत में न्यू ऑरलियन्स में हुए घातक हमले की जांच आतंकवाद के नजरिये से कर रही थीं लेकिन अब दोनों घटनाओं को जोड़कर देखना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार शाम को कहा कि अधिकारी लास वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक विस्फोट के संभावित लिंक की जांच कर रहे है। लेकिन लॉस वेगास की घटना के बारे में अभी बताने के लिए कुछ भी नहीं है।

तीसरी घटनाः बुधवार की देर रात को न्यू यॉर्क में क्वींस में एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह घटना न्यू यॉर्क शहर के पड़ोस में स्थित जमैका के अमाजुरा नाइट क्लब के पास हुई। इसमें घायल किसी भी शख्स की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी इसकी जांच की जा रही है और कुछ भी कहना मुश्किल है।


न्यू ऑरलियन्स का हमलावर यूएस आर्मी में था

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि एफबीआई को ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें आरोपी शमसूद-दीन जब्बार ने नए साल का जश्न मनाने वालों की भीड़ में पिकअप ट्रक घुसा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। बाइडेन के मुताबिक आरोपी जब्बार यूएस आर्मी में रह चुका है। इस घटना को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर उसने पोस्ट किया था कि वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) समूह से प्रेरित हैं और उसने मारने की इच्छा जताई थी। यानी वो आतंकी घटना को अंजाम देना चाहता था।
ख़ास ख़बरें
एफबीआई ने पहले कहा था कि उसे विश्वास नहीं है कि 42 वर्षीय शमसूद-दीन जब्बार ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। जांच अधिकारियों को उसके ट्रक के ट्रेलर हिच पर आईएसआईएस का झंडा मिला था। लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट के बाद यह लह रहा है कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। एफबीआई की जांच अभी जारी है।
न्यू ऑरलियन्स एफबीआई के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने मीडिया से कहा, "एफबीआई आतंकवादी संगठनों के साथ इस घटना के संभावित जुड़ाव और संबद्धता का पता लगाने के लिए काम कर रही है।" डंकन ने कहा, "हम नहीं मानते कि अकेले जब्बार पूरी तरह इस घटना के लिए जिम्मेदार है। हम उसके ज्ञात सहयोगियों समेत हर सुराग को आक्रामक तरीके से देख रहे हैं।" डंकन ने कहा कि फ्रेंच क्वार्टर में जहां यह घटना हुई है, वहां से मिले तमाम नमूनों और सुराग को सुरक्षित कर लिया गया है।
न्यू ऑरलियन्स घटना की वजहः हालांकि एफबीआई इस घटना को आतंकवादी मान रही है, लेकिन ब्यूरो ने अभी तक अपने सबूतों की पूरी सीमा का खुलासा नहीं किया है। एक जांच अधिकारी ने कहा- "इस घटना का  मकसद एक बड़ा सवाल है।" उसने कहा- “हम नहीं जानते कि इस व्यक्ति का कोई गुप्त उद्देश्य था या नहीं। हम नहीं जानते हैं कि इस व्यक्ति को कोई सहायता मिली थी या नहीं।  हम अभी यह नहीं जानते, अगर वास्तव में इसकी योजना बनाई गई थी, तो इस घटना की योजना कितने समय से थी। जांच में लंबा वक्त लगेगा।"

लास वेगास का विस्फोट

लास वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट भी अब संभावित आतंकवादी घटना के रूप में जांच की जा रही है। यह जानकारी एबीसी न्यूज ने दी है। इस घटना में विस्फोट के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जो व्यक्ति मारा गया वह ड्राइवर था जिसने कथित तौर पर विस्फोट होने से पहले कार को वैलेट क्षेत्र तक रोक दिया था। एबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया, "जब तक मकसद का पता नहीं चल जाता और अन्य संभावनाओं से इनकार नहीं किया जाता, पुलिस विस्फोट को एक संभावित आतंकी कृत्य की तरह मान रही है।" जांच अधिकारी इस सिलसिले में कोलोराडो में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने साइबरट्रक विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स हमले के बीच संबंध का आरोप लगाया। क्योंकि दोनों वाहन एक ही कार रेंटल साइट से किराए पर लिए गए थे। मस्क ने ट्वीट किया, "ऐसा लगता है कि यह आतंकवादी कृत्य हो सकता है। यह साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स में एफ-150 आत्मघाती बम दोनों टुरो से किराए पर लिए गए थे। शायद वे किसी तरह से जुड़े हुए हैं।"
US Terror Trail: if There is any connection between Las Vegas Cybertruck blast and New Orleans attack - Satya Hindi
मस्क ने लिखा है ट्रक में लगे बिस्तर की दीवारें और शीशों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। क्योंकि विस्फोट बाहर की बजाय ऊपर की ओर था। इसका जिक्र करते हुए मस्क ने चुटकी ली कि आतंकवादी ने इस कारनामे के लिए "गलत वाहन चुना"। उन्होंने एक पोस्ट भी साझा किया जिसमें कहा गया कि पुलिस ने होटल को हुए नुकसान का श्रेय साइबरट्रक की ताकत को दिया। उन्होंने कहा, "दुष्ट गुंडों ने आतंकवादी हमले के लिए गलत वाहन चुना। विस्फोट ऊपर की तरफ हुआ। लॉबी के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे।"

न्यू ऑरलियन्स की घटना में आरोपी का नाम सामने आ चुका है। लेकिन लास वेगास में टेस्ला साइबर ट्रक विस्फोट में आरोपी का नाम जांच एजेंसियों ने अभी तक नहीं बताया है।


एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने टेस्ला साइबर ट्रक के ड्राइवर की पहचान कर ली है, जिसने इसे कोलोराडो में किराए पर लिया था, लेकिन उसकी पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं की गई है। लास वेगास पुलिस ने कहा कि किसी समुदाय के लिए कोई और खतरा नहीं है और जनता से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है।
दुनिया से और खबरें
न्यू ऑरलियन्स घटना से पहले जर्मनी में भी एक कार को ठीस इसी तरह एक मार्केट में घुसा दिया गया था। जर्मनी की घटना में आरोपी की पहचान सऊदी अरब के एक डॉक्टर के रूप में हुई थी। उस पर वहां एक मामले में केस चल रहा था। वहां से भागकर वो जर्मनी आ गया था। जर्मनी में उसने शरण मांगी थी, जो उसे नहीं मिली। इस वजह से वो नाराज था। हालांकि जर्मनी के जांच अधिकारियों ने इसे आतंकी घटना नहीं माना था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें