पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बहुत बड़ा ख़ुलासा किया है। ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान में 40 आतंकवादी संगठन चल रहे थे लेकिन पाकिस्तान की पुरानी सरकारों ने अमेरिका से इसे 15 सालों तक छुपाए रखा। ख़ान के इस ख़ुलासे के बाद इतना तो तय हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को अपने देश में जगह देता रहा है।
इमरान ख़ान कांग्रेस की शीला जैकसन ली की ओर से वाशिंगटन में आयोजित कैपिटल हिल रिसेप्शन को संबोधित कर रहे थे। ली कांग्रेश्नल पाकिस्तान गुट की अध्यक्ष हैं। ली भारत और भारतीय अमेरिकियों के कांग्रेश्नल गुट की भी सदस्य हैं।
इमरान ने कहा कि हमने अमेरिका से भविष्य के बारे में बात की है। हमने कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते आपसी सहमति के आधार पर होने चाहिए। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान शांति स्थापित करने के लिए जो कुछ कर सकता है, उसके बारे में हम पूरी ईमानदारी से अमेरिका को बताएँगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान तालिबान को बातचीत की टेबल तक लाने की पूरी कोशिश कर रहा है और अब तक हमने इस दिशा में अच्छा काम किया है। इमरान ने कहा, लेकिन यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि यह सब आसान होगा क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान में हालत काफ़ी ख़राब हैं। लेकिन फिर भी हम पूरी कोशिश करेंगे।
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की पूरी सेना, सुरक्षा बल सभी उनके साथ खड़े हैं और जो अमेरिका चाहता है ठीक वही हम भी चाहते हैं। अफ़ग़ानिस्तान में जल्द से जल्द शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते अब और बेहतर होंगे।
अपनी राय बतायें