पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उप चेयरमैन आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि पीपीपी पीएमएल-एन, एमक्यूएम-पी और अन्य के साथ गठबंधन सरकार बनाएगी। लेकिन जरदारी ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को भी नई सरकार के गठन से पहले राजनीतिक सुलह की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है। क्योंकि इमरान खान का पार्टी को साफ निर्देश है कि वो नवाज शरीफ की पार्टी और जरदारी की पार्टी से कोई तालमेल नहीं करे।