दुनिया भर में दहशतगर्दों को पनाह देने के लिए बदनाम हो चुके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने आख़िरकार यह मान लिया है कि पुलवामा हमला उसी ने करवाया था। फ़रवरी, 2019 में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और बालाकोट में चल रहे आतंकी शिविरों पर बम गिराए थे।
पाकिस्तान: मंत्री ने कहा- पुलवामा हमला इमरान की क़ामयाबी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
दुनिया भर में दहशतगर्दों को पनाह देने के लिए बदनाम हो चुके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने आख़िरकार यह मान लिया है कि पुलवामा हमला उसी ने करवाया था।

बुधवार को ही पूर्व स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में कहा था कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ के पैर कांप रहे थे और उनके माथे पर पसीना था। सादिक के मुताबिक़, उनसे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि अभिनंदन को जाने दें क्योंकि रात को 9 बजे हिंदुस्तान हम पर हमला कर रहा है।