loader

दुनिया के शीर्ष 1% लोग 10 वर्षों में 40 ट्रिलियन डॉलर तक अमीर हो गए: ऑक्सफैम

ऑक्सफैम ने कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों ने पिछले दस सालों में अपनी संपत्ति में कुल 42 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की है। इसने कहा कि भले ही दुनिया के अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, लेकिन उन पर लगने वाला कर 'ऐतिहासिक रूप से कम हो गया है। यानी पिछले एक दशक में इन अमीरों पर कर इतना कम है जितना पहले कभी नहीं रहा।

ऑक्सफैम ने ब्राजील में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक से पहले यह रिपोर्ट जारी की है। ऑक्सफैम के शोध के अनुसार पिछले चार दशकों में जी20 देशों में शीर्ष 1% कमाने वालों की आय का हिस्सा 45% बढ़ा है, जबकि उनकी आय पर शीर्ष कर दरों में लगभग एक तिहाई की कटौती की गई है।

ताज़ा ख़बरें

ऑक्सफैम ने कहा है कि अरबपतियों की अत्यधिक संपत्ति को कम करने के लिए कम से कम 8% का वार्षिक शुद्ध संपत्ति कर लगाने की ज़रूरत होगी। जी20 देशों में दुनिया के पाँच में से लगभग चार अरबपति रहते हैं।

ऑक्सफैम ने रिपोर्ट में कहा है कि पिछले दशक में शीर्ष 1% लोगों ने अपनी संपत्ति में 42 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि की है, जो वैश्विक आबादी के निचले 50% लोगों की तुलना में 34 गुना अधिक है। ऑक्सफैम ने कहा, 'पिछले दशक में शीर्ष 1% में प्रति व्यक्ति औसत संपत्ति वास्तविक रूप से लगभग 400,000 डॉलर यानी क़रीब 3.35 करोड़ रुपये बढ़ी, जबकि निचले आधे लोगों के लिए यह वृद्धि केवल 335 डॉलर यानी क़रीब 28066 रुपये थी।'

जी20 वित्त मंत्रियों की बैठक में सुपर-रिच पर कर बढ़ाने के लिए वैश्विक समझौते पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। इसमें ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हदाद ने शिखर सम्मेलन में अरबपतियों पर वैश्विक कर को एक प्रमुख उपलब्धि के रूप में पहचाना। इस प्रस्ताव का समर्थन दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों ने किया है।
दुनिया से और ख़बरें

ऑक्सफैम इंटरनेशनल के असमानता नीति प्रमुख मैक्स लॉसन ने कहा, 'असमानता अश्लील स्तर पर पहुंच गई है और अब तक सरकारें लोगों और पृथ्वी को इसके विनाशकारी प्रभावों से बचाने में विफल रही हैं।' उन्होंने कहा, 'मानवता का सबसे अमीर एक प्रतिशत अपनी जेबें भरता रहता है, जबकि बाकी लोग टुकड़ों के लिए तरसते रह जाते हैं।'

भारत में संपत्ति कर को 2015 में समाप्त कर दिया गया था और इसकी जगह 1 करोड़ रुपये से अधिक सालाना आय वालों पर मौजूदा 10% के अतिरिक्त 2% अधिभार लगाया गया था। 2015 तक किसी व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार या कंपनी को 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शुद्ध संपत्ति पर 1% संपत्ति कर के रूप में देना पड़ता था। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए कुल संपत्ति कर संग्रह 1,008 करोड़ रुपये था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें