ऑक्सफैम ने कहा है कि दुनिया के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों ने पिछले दस सालों में अपनी संपत्ति में कुल 42 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की है। इसने कहा कि भले ही दुनिया के अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, लेकिन उन पर लगने वाला कर 'ऐतिहासिक रूप से कम हो गया है। यानी पिछले एक दशक में इन अमीरों पर कर इतना कम है जितना पहले कभी नहीं रहा।
दुनिया के शीर्ष 1% लोग 10 वर्षों में 40 ट्रिलियन डॉलर तक अमीर हो गए: ऑक्सफैम
- दुनिया
- |
- |
- 25 Jul, 2024
दुनिया भर में अमीरी और गरीबी के बीच में बढ़ती खाई को लेकर बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। जानिए, रिपोर्ट में क्या कहा गया है।

ऑक्सफैम ने ब्राजील में जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक से पहले यह रिपोर्ट जारी की है। ऑक्सफैम के शोध के अनुसार पिछले चार दशकों में जी20 देशों में शीर्ष 1% कमाने वालों की आय का हिस्सा 45% बढ़ा है, जबकि उनकी आय पर शीर्ष कर दरों में लगभग एक तिहाई की कटौती की गई है।