पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के 24 सांसदों ने एलान किया है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। यह अविश्वास प्रस्ताव 8 मार्च को संसद में रखा गया था।
फिर मुसीबत में इमरान, पीटीआई में बग़ावत, गिर जाएगी सरकार?
- दुनिया
- |
- 19 Mar, 2022
इमरान खान की हुकूमत को बीते साल मार्च में भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था लेकिन तब सरकार बच गई थी। लेकिन इस बार बगावत उनके घर में हुई है।

इमरान बीते कुछ सालों में विपक्ष के लगातार हमलों को झेलते रहे हैं लेकिन इस बार बगावत उनके घर में हुई है।
यह अविश्वास प्रस्ताव विपक्षी सियासी जमातों पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की ओर से लाया गया है। इन सियासी जमातों का आरोप है कि मुल्क के आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए इमरान खान की हुकूमत जिम्मेदार है। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग हो सकती है। विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने इमरान की हुक़ूमत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है।