चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का यह ताज़ा हमला चांगचुन शहर के उत्तर-पूर्वी औद्योगिक केंद्र में हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने वहां पर जबरदस्त लॉकडाउन लगा दिया है और इस वजह से 90 लाख लोग घरों में क़ैद हो गए हैं।
लोगों से कहा गया है कि वे बिना किसी वजह के घरों से बाहर ना निकलें और उन्हें तीन राउंड की टेस्टिंग भी करवानी होगी।
चीन में फिर फैला कोरोना, एक शहर के 90 लाख लोग घरों में क़ैद
- दुनिया
- |
- 12 Mar, 2022
चीन के कई शहरों में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले आए हैं और यह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा हैं। इनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत में मिले हैं जो चांगचुन से घिरा हुआ है।

इसके अलावा सभी गैर जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया है और ट्रांसपोर्ट सेवाओं को भी रोक दिया गया है।