नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने कहा है कि लिपुलेक, कालापानी और लिम्पियाधुरा को किसी भी क़ीमत पर नेपाल के नक्शे में वापस लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नये नक्शे को केंद्रीय कैबिनेट से सहमति मिलते ही अब हम कूटनीति के जरिए इन इलाक़ों को वापस लाने के काम में जुटेंगे।
नेपाली पीएम ओली बोले - लिपुलेख व दूसरे हिस्सों को किसी भी क़ीमत पर हासिल करेंगे
- दुनिया
- |
- 20 May, 2020
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने कहा है कि लिपुलेक, कालापानी और लिम्पियाधुरा को किसी भी क़ीमत पर नेपाल के नक्शे में वापस लाया जाएगा।

ओली ने कहा, ‘इस मुद्दे को अब और ज़्यादा नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर कोई नाराज़ होता है तो हमें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है और हम उस ज़मीन को किसी भी क़ीमत पर हासिल करेंगे।’ ओली ने यह बात देश की संसद में कही।