चीन और नेपाला ने बुधवार को बीजिंग में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिससे चीन के लिए नेपाल में बड़ी पैठ बनाने का रास्ता साफ हो गया है। काठमांडू को बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव या बीआरआई का हिस्सा बनाया गया है। अब सात साल बाद इस पहल को आगे बढ़ाने की रूपरेखा तय की गई है। इसके जरिये यह तय किया जाएगा कि दोनों देश तमाम परियोजनाओं को कैसे लागू करेंगे।