शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि एकनाथ शिंदे के शासन का युग खत्म हो गया है और दावा किया कि वह "फिर कभी इस राज्य के सीएम नहीं बन पाएंगे।" पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर शिंदे का इस्तेमाल करने और किनारे फेंक देने का आरोप लगाया। ऐसा एक दिन बाद हुआ जब भाजपा ने आमराय से महाराष्ट्र में शीर्ष पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना।