नेपाल की संसद ने सर्वसम्मति से देश के नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी दे दी है। 31 मई को नेपाल की सरकार ने संसद में इस संबंध में संविधान संशोधन विधेयक रखा था। इस विधेयक में देश के नक्शे में परिवर्तन करते हुए नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपना हिस्सा बताया था।