इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क ने पहली बार अपने इंडिया ऑपरेशन को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। मस्क ने एक ट्वीट ने कहा है कि वो भारत में तब तक टेस्ला कार नहीं बनाएगी, जब तक भारत में टेस्ला को बेचने और अपना सर्विस सेंटर चलाने की अऩुमति नहीं मिलती। ट्विटर पर एक शख्स ने मस्क से इस बारे में सवाल पूछा था। मस्क ने उसका जवाब देते हुए यह बात कही है।
टेस्ला कार बेचने दो, तब भारत में खोलेंगे फैक्ट्रीः मस्क
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
टस्ला के मालिक और संस्थापक एलोन मस्क ने कहा कि भारत पहले टेस्ला कार अपने बिकने दे और सर्विस सेंटर खोलने दे, उसके बाद टेस्ला फैक्ट्री भारत में खुलेगी।
