कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित छह आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि जब आर्यन खान से ड्रग्स मिली ही नहीं थी तो फिर आखिर उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार क्यों किया।
आर्यन खान मामला: क्या समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी होगी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 May, 2022

कार्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को एनसीबी की क्लीन चिट मिलने के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ क्या कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है?
बता दें कि आर्यन खान को पिछले साल क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी के अधिकारियों ने उस समय अदालत में बताया था कि आर्यन खान के संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों से हैं।
यही कारण था कि आर्यन खान को 26 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था, लेकिन अब उसी एजेंसी द्वारा आर्यन खान को निर्दोष साबित करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान पर शिकंजा क्यों कसा था।