अफ़ग़ानिस्तान में सरकार के गठन का एलान शुक्रवार को होने की बात कही जा रही थी लेकिन तालिबान ने इसे टाल दिया है। तालिबान की ओर से कहा गया है कि अब शनिवार को इसका एलान किया जाएगा।
अफ़ग़ान: सरकार गठन की घोषणा आज, बरादर के हाथ में कमान
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Sep, 2021
अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने के काम में जुटे तालिबान ने इस बार बदला हुआ रूप दिखाया है। तालिबान को सरकार चलानी है तो दुनिया भर के देशों का समर्थन हासिल करना ही होगा।

उधर, सत्ता की कमान मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर के हाथ में होने की ख़बरें आई हैं। तालिबान के जो चार बड़े नेता हैं, उनमें मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर का दूसरा नंबर है। जबकि पहले नंबर पर तालिबान का प्रमुख मुल्ला हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा है।
मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर तालिबान की राजनीतिक शाखा का प्रमुख है। बरादर ने मुल्ला उमर के साथ मिलकर तालिबान की नींव रखी थी और वह तालिबान का प्रमुख भी रह चुका है। बरादर को 2010 में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने कराची में पकड़ लिया था और 2018 में उसे छोड़ा गया था।
- Taliban Government