इजराइली फौज ने शनिवार देर रात कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में कम से कम छह फिलिस्तीनी नागरिकों को मार डाला। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि इजराइली सेना ने घातक छापे की रात में कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दो अस्पतालों को घेर लिया। हालांकि युद्धविराम के दौरान कोई भी सेना ऐसा शर्मनाक काम नहीं करती है। वेस्ट बैंक से उसने कई लोगों का अपहरण भी कर लिया है। 7 अक्टूबर से गजा में 14,800 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए। इज़राइल में, मरने वालों की आधिकारिक संख्या 1,200 है।