पर्यटन पर भारत के लोगों से झटके का सामना कर रहा मालदीव अब चीन से उम्मीद लगाए हुए है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को चीन से द्वीप राष्ट्र में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को तेज करने की अपील की। मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन व्यवसाय पर ही निर्भर है और हाल के वर्षों में सबसे ज़्यादा पर्यटक भारत से जाते रहे हैं। लेकिन भारत और पीएम मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद भारत में सोशल मीडिया पर लोगों ने मालदीव के पर्यटन का एक तरह से बहिष्कार का अभियान चला रखा है।