मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत विरोधी अपनी बयानबाजी और तेज कर दी है। उन्होंने कहा है कि 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी उनके देश के अंदर मौजूद नहीं रहेगा। उन्होंने तो यहां तक ​कह दिया कि यहाँ तक कि सादे कपड़ों में भी वे मौजूद नहीं रह सकते हैं।