मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत विरोधी अपनी बयानबाजी और तेज कर दी है। उन्होंने कहा है कि 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी उनके देश के अंदर मौजूद नहीं रहेगा। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यहाँ तक कि सादे कपड़ों में भी वे मौजूद नहीं रह सकते हैं।
भारतीय सैनिक सादे कपड़ों में भी मालदीव में नहीं रहेंगे: मुइज्जू
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
भारत और मालदीव में ख़राब होते रिश्तों के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों को हटाने को लेकर अब और सख्त बयान दे दिया है। जानें उन्होंने क्या कहा।

पीटीआई ने एक समाचार पोर्टल एडिशन.एमवी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि एटोल में अपने दौरे के दौरान बा एटोल आइदाफुशी आवासीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि देश से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने में उनकी सरकार की सफलता के कारण, झूठी अफवाहें फैलाने वाले लोग स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसी बातों में नहीं आना चाहिए कि ये लोग (भारतीय सेना) प्रस्थान नहीं कर रहे हैं, कि वे अपनी वर्दी को सादे कपड़ों में बदलने के बाद लौट रहे हैं। हमें ऐसी बातों में नहीं आना चाहिए जो हमारे दिलों में संदेह पैदा करें और झूठ फैलाएं।'