मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के ख़िलाफ़ अब महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की तैयारी है। भारत विरोधी रुख रखने वाले मुइज्जू के ख़िलाफ़ मालदीव में मुख्य विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमडीपी ने मोहम्मद मुइज्जू सरकार के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए ज़रूरी पर्याप्त हस्ताक्षर जुटा लिए हैं। चीन समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किये जाने की संभावना है।