मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के ख़िलाफ़ अब महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की तैयारी है। भारत विरोधी रुख रखने वाले मुइज्जू के ख़िलाफ़ मालदीव में मुख्य विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एमडीपी ने मोहम्मद मुइज्जू सरकार के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए ज़रूरी पर्याप्त हस्ताक्षर जुटा लिए हैं। चीन समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किये जाने की संभावना है।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव क्यों ला रहा विपक्ष?
- दुनिया
- |
- 29 Jan, 2024
भारत और मालदीव के बीच हाल में ख़राब हुए रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कहीं उनकी कुर्सी तो नहीं चली जाएगी? जानिए, विपक्षी दलों ने अब क्या रुख अपनाया है।

यह घटनाक्रम तब आया है जब मालदीव की संसद में रविवार को अराजकता सामने आयी थी। रविवार को सांसदों ने मारपीट की और मुइज्जू के कैबिनेट मंत्रियों के लिए संसदीय मंजूरी लेने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र को बाधित कर दिया। पीपुल्स नेशनल कांग्रेस यानी पीएनसी और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव यानी पीपीएम वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद एमडीपी से भिड़ गए थे। संसद में इस तरह की अमर्यादित व्यवहार शायद ही कभी पहले देखा गया।