लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के अपने अभियान को कल सुबह 10 बजे तक रोकने का आदेश दिया। कोर्ट का यह आदेश ऐसे समय आया है, जब पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच बुधवार को लाहौर में झड़प हुई। इस झड़प में पत्थरबाजी कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। बुधवार की दोेपहर इमरान को गिरफ्तार करने गई पुलिस को यहां-वहां भागते देखा जा रहा था।