ब्रिटेन में नयी सरकार के आने के बाद भारत के साथ संबंधों को लेकर नये सिरे से चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कीर स्टारमर की नयी सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा? जिन मुद्दों को लेकर ऐसी चिंताएँ जताई गई हैं उनमें सबसे प्रमुख मुक्त व्यापार समझौते यानी एफ़टीए, कश्मीर जैसे मुद्दों पर लेबर पार्टी का रुख, वीजा और जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दे हैं।
स्टारमर के पीएम बनने से भारत के साथ संबंधों पर क्या होगा असर?
- दुनिया
- |
- |
- 5 Jul, 2024
कीर स्टारमर के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से क्या इंग्लैंड और भारत के रिश्तों पर कुछ असर पड़ेगा? जानिए, ब्रिटेन के चुनाव नतीजों का भारत पर क्या होगा असर।

स्टारमर की विदेश नीति के एजेंडे का एक और महत्वपूर्ण पहलू यूके-भारत संबंधों को मजबूत करना होगा। ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई और कीर स्टारमर प्रधानमंत्री बन रहे हैं। पिछले 14 साल तक कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार रही, लेकिन कीर स्टारमर के नेतृत्व में इसने इस बार के चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और ऋषि सुनक की पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया।