कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर हत्याकांड मामले में सबूत साझा करने के बावजूद भारत ने जाँच में सहयोग नहीं किया है। भारत-कनाडा संबंध में ताज़ा तनाव के बीच ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर बड़े आरोप लगाए हैं। ट्रूडो ने ये आरोप तब लगाए जब भारत ने सोमवार को कहा कि बार-बार सबूत मांगे जाने पर भी कनाडाई अधिकारियों ने कोई सबूत साझा नहीं किए हैं।