हिंसा, गोलीबारी और संसद परिसर कैपिटल बिल्डिंग में घुस कर तोड़फोड़ करने के डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों की करतूतों के बाद राष्ट्रपति ने अपरोक्ष रूप से ही सही, अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा है कि हालांकि वे इस चुनाव नतीजे को स्वीकार नहीं करते, पर 20 जनवरी को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होगा। इसके पहले अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को 306 इलेक्टोरल वोटों का सर्टिफिकेट दे दिया गया।