ईरान में महिलाओं के आंदोलन को कुचलने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताज़ानी ने ईरान के राजदूत को तलब किया। इटली ने कहा कि ईरान में जिस तरह से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, वो हमे अस्वीकार्य है। इटली पहला देश है जिसने ईरान के राजदूत को तलब कर विरोध दर्ज कराया है।