The antifascism marching band is here, calling for the dictator to step down pic.twitter.com/JnDkt9963i
— Linda Dayan (@LindaDayan9) April 6, 2024
नेतन्याहूः इजराइल में हजारों लोग सड़कों पर- ''तानाशाह हटाओ, चुनाव कराओ''
- दुनिया
- |
- |
- 7 Apr, 2024
इजराइल हमास युद्ध को 7 महीने हो चुके हैं लेकिन युद्ध खत्म होने का कहीं नामोनिशान नहीं है। इस वजह से इजराइल में चुनाव भी टल रहे हैं। इजराइली मीडिया और वहां के सबसे प्रतिष्ठित अखबार हार्त्ज के मुताबिक दस हजार से ज्यादा लोगों ने तेल अवीव और अन्य स्थानों पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को तानाशाह बताते हुए प्रदर्शन किया। इजराइली लोगों ने देश में जल्द चुनाव कराने और नेतन्याहू को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। दुनिया के कई देशों में नेतन्याहू समर्थक दक्षिणपंथी नेता और उनकी सरकारों द्वारा नियंत्रित मीडिया इजराइलियों के गुस्से के वीडियो, फोटो और समाचार नहीं दिखा रहे हैं।
