इज़राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दावा किया है कि उत्तरी ग़ज़ा में फिलिस्तीनी समूह हमास की बटालियनें 'नष्ट होने की कगार पर हैं।' उन्होंने दावा किया कि हमास के कई सदस्य आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इज़राइल को चेतावनी दी है कि हमास के खिलाफ हमले को लेकर उसे सावधान रहना चाहिए नहीं तो पूरी दुनिया की जनता की राय रातोंरात बदल सकती है।