हमास और इज़राइल के बीच संकट और गहराने की आशंका है। इज़राइल के एक फ़ैसले से स्थिति ख़राब होने के आसार हैं। इज़राइली सेना ने संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी की है। इसने शुक्रवार को उत्तरी गाजा को 24 घंटे के भीतर खाली करने का आदेश दिया है। इसने कहा है कि ग़जावासी वह जगह खाली कर दें ताकि वह 'आतंकियों' के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे। इस क्षेत्र में 11 लाख लोगों का घर है। इज़राइल के इस फ़ैसले पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि इस आदेश के विनाशकारी नतीजे होंगे, विनाशकारी नतीजे के बिना यह असंभव है।