संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला ऐसे ही नहीं कर दिया। इस बयान से इजराइल खासा तिलमिलाया।,हारेत्ज अखबार का कहना है कि इसके बाद इजराइली मंत्रियों और नेसेट सदस्यों ने यूएन विरोधी बयानबाजाी शुरू कर दी। इजराइल ने यूएन महासचिव से कहा- उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद इजराइल के वित्त मंत्री एली कोहेन ने गुतारेस के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने दबाव बनाकर बंधक परिवारों के साथ यूएन महासचिव के साथ होने वाली बैठक भी रद्द करा दी।