इज़राइल का गजा पर हमाल जारी है। इजराइल ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमास के एक वरिष्ठ कमांडर को मार डाला जो 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने इसकी पहचान हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी के रूप में की है। हमले में पूरा जबालिया रिफ्यूजी कैंप तबाह हो गया है।