इज़राइल का गजा पर हमाल जारी है। इजराइल ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमास के एक वरिष्ठ कमांडर को मार डाला जो 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने इसकी पहचान हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी के रूप में की है। हमले में पूरा जबालिया रिफ्यूजी कैंप तबाह हो गया है।
इजराइल-हमास युद्धः ग़ज़ा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर बमबारी, हालात बेहद खराब
- दुनिया
- |
- |
- 1 Nov, 2023
इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की बमबारी में गजा का जबालिया रिफ्यूजी कैंप पूरी तरह तबाह हो गया। सैकड़ों लोग मारे गए। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हवाई हमले में हमास कमांडर के साथ मौजूद कई अन्य आतंकवादी भी मारे गए। हमले के बाद भूमिगत आतंकवादी ढांचा ध्वस्त हो गया।
